आज का प्रश्न-274question no-274
प्रश्न-274: कौनसे गणितज्ञ ने अपने जीवन के अंतिम 10 वर्ष अंधेपन(नेत्रहीनता) में गुजारे?
प्रश्न-274: कौनसे गणितज्ञ ने अपने जीवन के अंतिम 10 वर्ष अंधेपन(नेत्रहीनता) में गुजारे?
उत्तर : वे महान गणितज्ञ लियोनार्ड आयलर थे इन्होने अपनी एक आँख तो 1730 ई में ही खो ही थी और 1766 ई. में ये पूर्ण नेत्रहीन हो गए थे, परंतु मृत्यु पर्यंत (18 सितंबर, 1783 ई.) शोधकार्य में संलग्न रहे। आप गणितज्ञ जोहैन बर्नूली के प्रिय शिष्य थे। आधुनिक गणित में प्रयुक्त संकेतों के लिए भी ऑयलर की देन महत्वपूर्ण है। इन्होंने पुराने संकेतों में अनेक
संशोधन करके त्रिकोणमितीय सूत्रों को भी क्रमबद्ध किया। 1734 ई. में ऑयलर ने x के किसी फलन के लिए f (x) , 1728 ई. में लघुगणकों के प्राकृत आधार के लिए e, 1750 ई. में अर्ध-परिमिति के लिए S, 1755 ई. में योग के लिए Σ (सिग्मा) और काल्पनिक ईकाई के लिए i संकेतों का प्रचलन किया। यूलर ने गणित के लगभग सभी क्षेत्रों में काम किया जैसे ज्यामिति, अत्यल्प कलन, त्रिकोणमिति, बीजगणित, संख्या सिद्धांत, continuum भौतिकी,टॉपॉलॉजी, ग्राफ थ्योरी और नेटवर्क,चन्द्र सिद्धांत, खगोल विज्ञान, और भौतिक विज्ञान के अन्य क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व काम किया।
बेमामी जी का व फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर
1 टिप्पणी:
Euler was born the same year as Carl Linnaeus. He was born in Basel in 1707 and died in St. Petersburg in 1783. His teacher was Johann Bernoulli. He took a post at the newly opened Academy of Science in St. Petersburg in 1727. In the years 1741–1766 he worked at the Berlin Academy of Science and then returned to St. Petersburg where he was buried. Despite the fact that he became blind in one eye in the late 1730s and totally blind in 1766, he was clearly the greatest mathematician of the 18th century and produced an enormous number of mathematical publications, toward the end of his life [among others] with the Finnish mathematician Anders Lexell (1740–1784) as his secretary.
एक टिप्पणी भेजें