गुरुवार, 6 अक्टूबर 2011

आज का प्रश्न-९९ question no.99

आज का प्रश्न-९९  question no.99
Qus.no99:  रोबोट Robot शब्द की उत्पत्ति सर्वप्रथम कैसे हुई ?
उत्तर : रोबोट एक ऐसी स्वचालित मशीन है जो मानव की तरह काम कर सकती है परन्तु यह जरूरी नहीं है की उस का बाह्य स्वरुप मानव से मिलता जुलता हो वास्तव मे यह एक मशीन ही तो है जिस के पैर भुजा चेहरा उस मशीन के  कार्यकारी घटक हैं.
रोबोट शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम चेकोस्लोवाकिया के नाटककार लेखक कारेल कापेक ने अपने नाटक 'रोसम्स यूनिवर्सल रोबोट्स' मे किया था रोबोट शब्द चैक भाषा के शब्द 'रोबोटा' से लिया गया है जिस का शाब्दिक अर्थ है 'बंधुआ मजदूर' 
आज विश्व मे ऐसे रोबोट विकसित कर लिए है जो सैनिको का काम भी कर सकते हैं.
आशीष जी  का बहुत बहुत शुक्रिया 
फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद 

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा      

1 टिप्पणी:

Ashish Shrivastava ने कहा…

रोबोट मूलतः चेक भाषा का रोबोटा है जिसका अर्थ होता है: श्रम करने वाला
रोबोटा की उत्पत्ती भी इण्डो-युरोपियन भाषा समूह के शब्द orbh से हुयी है। इसी शब्द से orphan (लावारीस) भी बना है।