यथा शिखा मयूराणां, नागानां मणयो यथा । तद् वेदांगशास्त्राणां, गणितं मूर्ध्नि वर्तते॥ —वेदांग ज्योतिष(जैसे मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, वैसे ही सभी वेदांग और शास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है।)
प्रश्न-336:कौनसा
मंडल रेडियो तंरगों को अपने यहां से पृथ्वी की ओर लौटा देता है
तथा पृथ्वी पुनः ऊपर भेज देती है, यह प्रक्रिया तब तक
चलती रहती है
जब तक तंरग अपना कोई स्थान ग्रहण नहीं कर लेती है?
4 टिप्पणियां:
आयनमंडल (आयनोस्फीयर)
आयनमंडल (आयनोस्फीयर)
आयनमंडल (आयनोस्फीयर)
आयनमंडल (आयनोस्फीयर)
एक टिप्पणी भेजें