आज का प्रश्न-240 question no-240
प्रश्न-240 : चित्र में क्या दिख रहा है यानि कि चित्र में जो दिख रहा है उसका नाम क्या है ?उत्तर : यह चित्र है एक बहुत ही दुर्लभ आकाशगंगा का जिस का नाम है
पन्ना -कट एमराल्ड-कट ( emerald-cut) आकाश गंगा LEDA 074886
अंतर्राष्ट्रीय खगोलशास्त्रियों के एक समूह ने अभी हाल में ही 70 लाख प्रकाश वर्ष दूर 250 आकासगंगाओं के समूह में इस आकाशगंगा की खोज की है।
यह बहुत ही दुर्लभ प्रकार की आकृति वाली आकाश गंगा है जिस की आकृति पन्ना नामक रत्न की काट की गयी आकृति से मिलती-जुलती है इसलिए इसे पन्ना-कट आकाशगंगा के नाम से पुकारा गया।
हमारे आसपास ब्रह्मांड में आकाशगंगा तीन रूपों में मौजूद है (spiral, elliptical and irregular) गोलाकार(सर्पिलाकार), डिस्क की तरह और अनियमित।
emerald-cut |
ऐसा आकार क्यूँ हैं यह कोई नहीं जानता कि क्यों आकाशगंगाएं एक निश्चित रूप धारण करती है,शायद यह आकाशगंगाओं के घूर्णन के वेग और उसमे स्थित तारों के बनने कि गति पर निर्भर करता है।
जिस आकाशगंगा में पृथ्वी है उस का नाम है दुग्ध-मेखला यानी मिल्की-वे, इस आकाशगंगा में मिल्की-वे की तुलना में 50 गुणा कम तारे हैं।
खगोलशास्त्रियों का कहना है कि यह आकाशगंगा दो सर्पिलाकार आकाश गंगाओं की आपसी टक्कर(संघट) के कारण बनी हो सकती है।
सुबारू टेलीस्कोप का उपयोग कर खगोलविदों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने यह पाया यह एक बौनी आकाशगंगा है।
सुबारू टेलीस्कोप का उपयोग कर खगोलविदों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने यह पाया यह एक बौनी आकाशगंगा है।
सुबारू टेलीस्कोप |
Samrudhi Nahar जी का और फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें