आज का प्रश्न-202 question no-202
प्रश्न-202 :बीजगणित का नाम अलजबरा ‘अल-जब्र-वल-मुकाबला’ किस गणितज्ञ की देन है ?
प्रश्न-202 :बीजगणित का नाम अलजबरा ‘अल-जब्र-वल-मुकाबला’ किस गणितज्ञ की देन है ?
उत्तर : सन् 825 ई. में अरब के गणितज्ञ ‘अल् ख्वारिज्मी’ ने एक गणित की पुस्तक की रचना की, जिसका नाम था ‘अल-जब्र-वल-मुकाबला’। अरबी में ‘अल-जब्र’ और फारसी में ‘मुकाबला’ समीकरण को ही कहते हैं। अतः संभवतः लेखक ने अरबी तथा फारसी भाषाओं के ‘समीकरण’ के पर्यावाची नामों को लेकर पुस्तक का नाम ‘अल-जब्र-वल-मुकाबला’ रखा। यूनानी गणित के स्वर्णिम युग में अलजब्रा का आधुनिक अर्थ में नामोनिशान तक नहीं था। भारतीय अंको को पश्चिमी विश्व में पहुँचाने का श्रेय भी इन्ही को जाता है।
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा
1 टिप्पणी:
इरानी गणितज्ञ मुहम्मद इब्न मूसा अल ख़्वारिज़्मी, भारतीय अंको को पश्चिमी विश्व में पहुँचाने का श्रेय भी इन्ही को जाता है.
एक टिप्पणी भेजें