शनिवार, 1 अक्तूबर 2011

आज का प्रश्न-९४ question no.94

आज का प्रश्न-९४  question no.94 

******************************* 
Qus.no94 :डाउन्स सिंड्रोम Down's Syndroms क्या है इसके क्या लक्षण है ? 
*********************************
उत्तर: ओसतन 700 नवजात शिशुओं मे से एक  होता है. इसमें क्रोमोजोंस 21 वी जोड़ी के आटोसोम्स 2 की बजाये 3 होते हैं. इस सिंड्रोम वाला बच्चा छोटे कद का कमजोर दिमाग का होता है जो की 16 साल की उम्र तक पहुँचते मर जाता है. इनका चेहरा मंगोल ,आँखों के नीचे मोटी परत ,और मुंह हर वक्त खुला रहता हें. इनका आईक्यू पच्चीस से पचास के बीच रहता है.
 आशा जी का शुक्रिया 

नोट : सारी पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या उपर मुखपृष्ठ पर क्लिक करें.
फेसबुक साथियों  का धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा   

1 टिप्पणी:

Asha Lata Saxena ने कहा…

इनका चेहरा मंगोल ,आँखों के नीचे मोटी परत ,और मुंह हर वक्त खुला रहता हें |इनका आईक्यू
पच्चीस से पचास के बीच रहता है |ये मानसिक विकलांग होते हें \सिर और नाक भी चपटे होते हें
आशा