आज का प्रश्न-९५ question no.95
*********************************
उत्तर: अंतरिक्ष मे पाए जाने वाले लोहे के कण युक्त मीथेन व आमोनिया के जमे हुए ठोस कण, डर्टी आईस कहलाते है. इनका कार्य ग्रह,उपग्रह निर्माण करने के लिए आवश्यक ठंडा वातावरण उत्पन्न करना है.
*******************************
Qus.no95: डर्टी आईस (Dirty Ice) क्या है?*********************************
उत्तर: अंतरिक्ष मे पाए जाने वाले लोहे के कण युक्त मीथेन व आमोनिया के जमे हुए ठोस कण, डर्टी आईस कहलाते है. इनका कार्य ग्रह,उपग्रह निर्माण करने के लिए आवश्यक ठंडा वातावरण उत्पन्न करना है.
नोट : सारी पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या उपर मुखपृष्ठ पर क्लिक करें.
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा
फेसबुक साथियों का धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें