सोमवार, 29 अगस्त 2011

आज का प्रश्न-६२ question no.62

आज का प्रश्न-६२  question no.62
**********************************
Qus.no 62 : कस्तूरी मृग की नाभि की ग्रंथी मे कस्तूरी ठोस अवस्था मे होती है या द्रव अवस्था मे और एक वयस्क मृग की नाभि मे कितनी मात्रा मे होती है ? 

**********************************
उत्तर : कस्तूरी मृग एक संकट ग्रस्त जीव है इस की कस्तूरी सुगंध  ही इस की जान की दुश्मन है सदियों से, भारतीय कस्तूरी मृग की नाभि ग्रंथि मे 50 ग्राम बाई वेट द्रव अवस्था मे सुगन्धित हारमोन होता है जिसे सुखाया जाता है जिस के 1 ग्राम बाई वेट द्रव से 1 लीटर परफ्यूम बनाया जा सकता है. इसका रासायनिक डेरिवेटिव भी बन चुका है इस को ठोस अवस्था मे परिवर्तित किया जा सकता है. हमे इस संकट ग्रसित जीव को बचाने के लिए इस परफ्यूम का बहिष्कार कर देना चाहिए. 
श्रीमान राज भाटिया जी की दी गयी जानकारी ज्ञानवर्धक एवं चौकाने वाली है यदि स्रोत लिंक देते तो और भी मजेदार रहता आपका धन्यवाद     
प्रकाश गोविन्द जी,आशा जी व बेनामी जी का शुक्रिया 

फेसबुक पर जवाब देने वालों का भी धन्यवाद 
राज भाटिया जी व बला.ललित शर्मा जी का भी धन्यवाद जी  
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा      

4 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

गर्मियो मे द्र्व दशा मे होती हे १लीटर ४३५ ग्राम, ओर जब हिरन बर्फ़ मे जाता हे तो यह जम जाती हे, तक यह किलो ग्राम मे होती हे १ किलो ओर करीब करीब ६०० सॊ ग्राम......:)

प्रकाश गोविंद ने कहा…

दर्शन जी बढ़िया सवाल है
-
-
राज जी का जवाब सही प्रतीत होता है

Asha Lata Saxena ने कहा…

राज जी ने बहुत सही लिखा है |
आशा

बेनामी ने कहा…

संता : मां कहती है भैंस का दूध पीने से दिमाग तेज होता है.

बंता : मां बेवकूफ बनाती है. अगर ऐसा होता तो भैंस का बच्चा साइंटिस्ट नहीं बन जाता