शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

आज का प्रश्न-५९ question no.59

आज का प्रश्न-५९  question no.59


**********************************
Qus.no 59 : क्या विज्ञान शिक्षण मे स्कूली शिक्षा (9-12) से मेंढक आदि जीवों की चीरफाड़ प्रतिबंधित करना सही निर्णय है या गलत ? 

**********************************
उत्तर : एक अध्यापक होने के नाते मेरा मत है यह गलत निर्णय है चीरफाड़ पाठ्यक्रम का आवश्यक व अनिवार्य भाग है.


फेस बुक मित्रों  का जवाब देने के लिए शुक्रिया.  
राज भाटिया जी का धन्यवाद 
आशीष श्रीवास्तव जी बहुत बहुत धन्यवाद 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा     

1 टिप्पणी:

Ashish Shrivastava ने कहा…

कंप्यूटर युग में जब त्रीआयामी फिल्मे बन सकती हो, प्रयोगों के लिए जीवो की ह्त्या उचित नहीं है!