शनिवार, 13 अगस्त 2011

आज का प्रश्न-४६ question no.46


आज का प्रश्न-४६  question no.46



**********************************

Qus.no 46 : क्या भारतीय अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी द्वारा देश का सामाजिक उत्थान हुआ है? कोई एक उदाहरण देवें.

********************************
उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये.  दर्शन बवेजा


उत्तर : जी हाँ अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी द्वारा देश का सामाजिक उत्थान हुआ है इसमें कोई शक नहीं है अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी अनुसंधान ने हमारे देश को हज़ारों ऐसी तकनीके उपलब्ध करवाईं हैं जो की हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा,आर्थिकी,उत्पादकता एवं जीवन शैली को बेहतर बनाने मे उपयोगी रही हैं. मनोरंजन,खेल,शिक्षा,स्वास्थ्य,प्राक्रतिक संसाधनों की खोज और उन का उचित दोहन सब कुछ सामाजिक उत्थान के प्रेरक रहें है .
सही जवाब के लिए  आशीष श्रीवास्तव जी का धन्यवाद 
फेस बुक मित्रों व गूगल + के भी मित्रों का जवाब देने के लिए शुक्रिया.
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा             

1 टिप्पणी:

Ashish Shrivastava ने कहा…

मौसम सन्चार क्रान्ति रक्षा