Qus.no 46 : क्या भारतीय अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी द्वारा देश का सामाजिक उत्थान हुआ है? कोई एक उदाहरण देवें.
********************************
उत्तर : जी हाँ अंतरिक्ष प्रोद्यौगिकी द्वारा देश का सामाजिक उत्थान हुआ है इसमें कोई शक नहीं है अंतरिक्ष प्रोद्योगिकी अनुसंधान ने हमारे देश को हज़ारों ऐसी तकनीके उपलब्ध करवाईं हैं जो की हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा,आर्थिकी,उत्पादकता एवं जीवन शैली को बेहतर बनाने मे उपयोगी रही हैं. मनोरंजन,खेल,शिक्षा,स्वास्थ्य,प्राक्रतिक संसाधनों की खोज और उन का उचित दोहन सब कुछ सामाजिक उत्थान के प्रेरक रहें है .
फेस बुक मित्रों व गूगल + के भी मित्रों का जवाब देने के लिए शुक्रिया.
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
1 टिप्पणी:
मौसम सन्चार क्रान्ति रक्षा
एक टिप्पणी भेजें