आज का प्रश्न-३९ question no.39
उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. दर्शन बवेजा
Qus.no 39 : कुत्ते और बिल्ली के बीच बैर के पीछे क्या विज्ञान है? कुत्ता बिल्ली को कभी खाता नहीं है बस मार देता है क्या ये बैर मानव आबादी के कुत्तों और बिल्लियों के बीच ही है या जंगली अवस्था मे भी ?
********************************
उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. दर्शन बवेजा
उत्तर : कुत्ते और बिल्ली के बीच बैर के पीछे परस्पर प्रतिद्वंदता होती है जो की भोजन के स्रोत से शुरू होती है ये दोनों जीव आदिम युग से मनुष्य के साथी रहे हैं कुत्ता अपने भोजन का सबसे बड़ा दुश्मन बिल्ली को ही समझता है इसलिए वो बिल्ली को मार देता है इनमे यह बैर मानव आबादी मे ही ज्यादातर देखा जाता है.
फ़िल्मी वीडियो जिस मे कुत्ता बिल्ली को मार कर खा जाता है देखें....
अशोक बजाज जी व फेस बुक मित्रों व गूगल + के भी मित्रों व
अशोक बजाज जी व फेस बुक मित्रों व गूगल + के भी मित्रों व
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा
1 टिप्पणी:
कुत्ता और बिल्ली अलग अलग प्रजाति के है , कुत्ता गीदड़ तथा बिल्ली शेर प्रजाति की है अतः दोनों में स्वाभाविक दुश्मनी है . पालतू , आवारा और जंगली तीनों जगह फाईटिंग होती है .
एक टिप्पणी भेजें