Friday, July 1, 2011

आज का प्रश्न-३ question no.3

आज का प्रश्न-३ question no.3


*******************
Qus.no.3:- हमारे सब के बच्चे स्कूल मे क्या करने जाते है ?(एक शब्द मे उत्तर देना है)   
*******************
उत्तर: बच्चे स्कूल मे सीखने जाते हैं. स्कूल मे बच्चो का मानसिक,बौधिक और शारीरिक  विकास होता है जबकि इस प्रश्न का आमतौर पर यह जवाब होता है कि बच्चे स्कूल मे पढ़ने जाते है पढ़ना एक सूक्ष्म कार्य है जबकि सीखना एक वृहद प्रक्रिया है.  
दर्शन बवेजा 

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,बेनामी जी का भी तहे दिल से धन्यवाद  
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा


6 comments:

ruchi said...

sikhne

Anonymous said...

बवेजा जी आजकल तो बच्चे झख मारने ही जाते हैं.

Anonymous said...

lifebouy ना bath Soap hai. और ना ही toilet soap. यह जानवरो के नाहाने वाला carbolic soap hai. और ये बात COMPANY खुद मानती है.यूरोप मे lifebouy से कुते नहाते है. गधे नहाते हैं लेकिन भारत में 7 करोड लोग रोज़ lifebouy se नहाते है.. ये साबुन आपकी त्वचा का natural OIL पी लेता है. और त्वचा को Egsema,Psoriasis जैसे रोग हो सकता हैं ये है videshi COMPANYio के माल के Quality ! ज़हर बेचो

राज भाटिय़ा said...

गुल्ली डंडा खेलने आते होंगे

Udan Tashtari said...

ज्ञानार्जन!!!

अन्तर सोहिल said...

इस सवाल का जवाब तो मैं "सीखने" ही देता। वैसे मजाक के तौर पर यह भी कह सकता था कि 7-8 घंटे मम्मी के बजाय अध्यापकों का सिर खाने :)

प्रणाम