Saturday, July 16, 2011

आज का प्रश्न-१८ question no.18

आज का प्रश्न-१८ question no.18




*******************************

Qus.no.18 :- मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौनसा है ?
  
*********************************


उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
दर्शन बवेजा 
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर है त्वचा Skin
एक ओसत वयस्क इंसान की त्वचा करीब 25 वर्ग फीट 25 Sq. feet होती है.


सही उत्तर दिया है  प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI,Vivek Rastogi ,Unmukt Hindi,Rajnish Kumar जी ने  आपका बहुत धन्यवाद जी 


सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,बेनामी जी का भी तहे दिल से धन्यवाद
  प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा       

8 comments:

अंकित कुमार पाण्डेय said...

aant

अंकित कुमार पाण्डेय said...

अरे पेट की आंतें , कई मीटर लम्बी होती हैं

मनोज कुमार said...

लीवर

राज भाटिय़ा said...

मनोज जी आज के विजेता हे बधाई हो जी

प्रवीण त्रिवेदी said...

त्वचा!!!
:-)

ruchi said...

liver

राज भाटिय़ा said...

तव्चा ओर आंत( बडी आंत) भी सही नही, अगर लीवर नही तो इस से आगे हमे नही पता नही, ओर बधाई वापिस ले लेगे:)

Darshan Lal Baweja said...

इनमे सही उत्तर भी शामिल है कोई मोडरेशन नहीं लागू किया गया है जी