शुक्रवार, 15 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-१७ question no.17

आज का प्रश्न-१७ question no.17



Ayurveda


*******************************

Qus.no.17 :- आयुर्वेद के अनुसार दवाईयां छह स्वादों (रसो-स्वादों) taste मे आती हैं वो स्वाद कौन कौन से है ?   
  
*********************************




उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
दर्शन बवेजा 
उत्तर : आयुर्वेद के अनुसार दवाईयां छह स्वादों (रसो-स्वादों) taste मे आती हैं वो स्वाद इस प्रकार से हैं 
कटु ,अम्ल(खट्टा) ,लवण (नमकीन) ,तिक्त ,कषाय व मधुर(मीठा) 
फेस बुक पर रिक्की सचदेवा जी का जवाब सही पाया गया आपको बधाई.


सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,बेनामी जी का भी तहे दिल से धन्यवाद  प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा    

5 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

दवाई का क्या स्वाद बस वो तो कड़वा ही होता है

राज भाटिय़ा ने कहा…

बैरा क्योणा....
पास कर दो मुफ़त मे... घण्णा मजा आ जायेगा.

राज भाटिय़ा ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Darshan Lal Baweja ने कहा…

फेसबुक पर आये जवाब यहाँ प्रकाशित कर रहा हूँ

Ricky Sachdeva These are: sweet, sour, salty, pungent, bitter, and astringent.


Ricky Sachdeva Each taste is associated with certain chemicals your body needs:

◦Sweet: carbohydrates, sugars, fats, amino acids
◦Sour: organic acids
◦Salty: salts


Ricky Sachdeva In Hindi these are respectively: Meetha, Khatta, Teekha, Namkeen, Kadwa, Kashaye

ePandit ने कहा…

हमें तो बस त्रिफला के चलते एक स्वाद पता है इनमें से "तिक्त"।