गुरुवार, 14 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-१६ question no.16

आज का प्रश्न-१६ question no.16

********************************

Qus.no.16 :-  लिविंग फासिल जीवित जीवाश्म किस पौधे को कहा जाता है. 
  
*********************************


उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
दर्शन बवेजा 
ginkgo-biloba
वे जीव जो आज से लाखों वर्ष पहले इस पृथ्वी पर उत्पन्न होकर किसी प्रकार प्राकृतिक परिवर्तनों से अप्रभावित रहकर आज भी पृथ्वी पर पाये जाते हैं, जीवित जीवाश्म कहलाते हैं। जीवित जीवाश्म का पाया जाना यह प्रमाणित करता है कि जैव-विकास हुआ है।
जीवित जीवाश्म के रूप मे जिन्कगो बाइलोबा नामक पौधे का नाम पिछले २००० वर्षों से मनुष्य द्वारा बहुमूल्य पौधे के रूप  मे जाना जाता है इस पौधे को लिविंग फासिल कहा जाता है. यह प्राक्रतिक रूप से चीन जापान और कोरिया मे पाया जाता है .यह पौधा कुल २०० मिलियन साल पुराना है. 





सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,बेनामी जी का भी तहे दिल से धन्यवाद  
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा  

5 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

अगर स्कूल टाईम मे साईंस की कलासे अटेंड की होती तो मास्टर जी की मार से बचते, ओर आप को सारे जबाब भी सही सही देते, तुक्के कब तक चलेगे :)

राज भाटिय़ा ने कहा…

वह जीव जो आज से लाखों करोडो वर्ष पहले इस पृथ्वी पर उत्पन्न होकर किसी प्रकार प्राकृतिक परिवर्तनों से अप्रभावित रहकर आज भी पृथ्वी पर पाये जाते हैं, जीवित जीवाश्म कहलाते हैं।

राज भाटिय़ा ने कहा…

यह चित्र सिलकान्थ मछली का हे,

बेनामी ने कहा…

बवेजा जी
प्रश्न से ज्यदा मजेदार आप के गाने है
मै एक बार रोज एक गीत सुनने यहाँ जरूर आता हूँ .

बेनामी ने कहा…

Welwitshia