सोमवार, 11 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-१३ question no.13

आज का प्रश्न-१३  question no.13

*********************************

Qus.no.13 :- किस  पौधे मे स्त्री यौन हारमोन प्रोजेस्ट्रोन की खोज की गयी है? इसे एक क्रांतिकारी खोज माना गया है.
  
*********************************
उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
दर्शन बवेजा




उत्तर: वैज्ञानिको मे अखरोट (वाल नट ) के पौधे मे स्त्री यौन हारमोन प्रोजेस्ट्रोन की खोज की है पौधे मे इस हारमोन की खोज से जविक विकास की व्याख्या को एक नया आयाम मिल सकता है.


सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,बेनामी जी का भी तहे दिल से धन्यवाद  
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा  


3 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

Dioscorea pseudojaponica तो नही, लेकिन जबाब तो आप ने खुद ही दे दिया हे, बस ढुढने वाले की नजर चाहिये....आप के सवाल मे ही कही जबाब नजर आ रहा हे?

Darshan Lal Baweja ने कहा…

राज भाटिया जी नहीं सवाल मे जवाब नहीं हिया
धन्यवाद जी

बेनामी ने कहा…

बवेजा जी आम तो नही :)