Sunday, July 10, 2011

आज का प्रश्न-१२ question no.12

आज का प्रश्न-१२  question no.12



*********************************

Qus.no.12 :- भारत के कौन से वैज्ञानिक थे ?जो शिक्षक होने के साथ साथ महान देशभक्त भी थे और गांधी जी ने उन को 'डाक्टर आफ फ्लड' की उपाधि से नवाजा था और कहा था 'विज्ञान प्रतीक्षा कर सकता है पर स्वराज्य नहीं ' |

*********************************
उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
दर्शन बवेजा 

उत्तर : इस महान हस्ती का नाम है आचार्य  प्रफुल चन्द्र राय, आप गाँधी जी के प्रबल समर्थक थे और आप को गाँधी जी की जो बात सबसे अधिक प्रभावित कर गयी वो थी गाँधी जी का सत्य के प्रति समर्पण. आपने कहा कि सत्य की बात करना सरल है पर महात्मा गाँधी जी की तरह सत्य को जीवन मे उतारना बहुत ही कठिन कार्य है . 
आप देश को आज़ाद कराने के साथ साथ उसके प्राचीन वैभव को पुनर्स्थापित करने के स्वप्नदर्शी थे. देश तो आज़ाद हो गया पर उसके वैभव को आज ग्रहण लगा है. देश का वैभव तो बढ़ा है पर दरिद्रता भी कुछ कम नहीं हुई है. आप मातृभाषा के प्रबल समर्थक थे आप चाहते थे कि आज़ादी के बाद देश पर मातृभाषा का एकछत्र राज होगा ऐसा हुआ नहीं बल्क आज मातृभाषा अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. 

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,बेनामी जी का भी तहे दिल से धन्यवाद  
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा  

5 comments:

virendra sharma said...

Good job sir .

Anonymous said...

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Anonymous said...

जे.सी. बोस

Anonymous said...

सी.वी रमण

Anonymous said...

अस. एन. बोस