सोमवार, 30 अप्रैल 2012

आज का प्रश्न-279 question no-279

आज का प्रश्न-279 question no-279
प्रश्न-279 : वायजर-1 से लिया गया अंतरिक्ष के इस चित्र में जो बिंदु दिख रहा है वह बिंदु किस का फोटो है ?
उत्तर : यह बिंदु हमारी पृथ्वी का अब तक की सबसे दूरी से ली गयी फोटोग्राफ है इस बिंदु तस्वीर का नाम हिंदी में “नीलाभ बिंदु” है, और अंग्रेजी में “The Pale Blue Dot” है यह तस्वीर 14 फरवरी 1990 में नासा द्वारा प्रक्षेपित वायजर-1 अंतरिक्ष यान से लिया गया था, तब 14 फरवरी 1990 में जब यह यान हमारे सौर मंडल से बहार निकलने ही वाला था और पृथ्वी से इसकी दूरी लगभग 6.1 अरब किलोमीटर थी और यान की गति लगभग 64,000 किलोमीटर प्रति घंटा थी उस समय नासा ने विख्यात खगोलविद कार्ल सगान के विशेष अनुरोध पर इस यान को पृथ्वी की ओर घुमाया गया था और यह तस्वीर उसके कैमरे में कैद कर ली गयी थी कार्ल सगान चाहते थे कि ब्रह्माण्ड में पृथ्वी के स्थान और उसके आकर को तुलनात्मक रूप को दिखाया जा सके
अर्थात आज तक की यह हमारी पृथ्वी का अब तक की सबसे दूरी से ली गयी फोटोग्राफ है
आशीष श्रीवास्तव जी फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद

प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर
  

1 टिप्पणी:

Ashish Shrivastava ने कहा…

I will quote Carl Sagan "The pale blue dot"