बुधवार, 27 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-२९ question no.29

आज का प्रश्न-२९ question no.29



**********************************
Qus.no.29 :  16 जून 1980 को किस मानव निर्मित जीवाणु को पहले मानव निर्मित जीवाणु का पेटेंट मिला है इस का श्रेय एक भारतीय को जाता है  ?
*********************************


उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये.
 दर्शन बवेजा
उत्तर:   इन भारतीय वैज्ञानिक का नाम है श्री आनंद मोहन चक्रवर्ती जी है भारतीय मूल के चक्रवर्ती जी ने सर्वप्रथम किसी जीवधारी का पेटेंट करवा कर इतिहास मे मे अपना नाम दर्ज करवा लिया है .
श्री आनंद मोहन चक्रवर्ती जी ने एक तेल भक्षी 'सुपर बग' बनाया जिसको अब बुर्खोलडेरिया Burkholderia के नाम से जाना जाता है.
राज भाटिया जी का कोशिश करने के लिए धन्यवाद.  

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा        

2 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

जे क्रेग वेंटर इंस्टीट्यूट के डॉ. क्रेग वेंटर

Darshan Lal Baweja ने कहा…

भाटिया जी क्रेग वेंटर तो बड़े बाद का बन्दा है इंडियन वज्ञानिक है अपने वाले तो