Monday, July 25, 2011

आज का प्रश्न-२७ question no.27

आज का प्रश्न-२७ question no.27


**********************************
Qus.no.27:- क्या आज तक अंतरिक्ष की भार हीनता के बीच किसी स्त्री पुरुष अंतरिक्षयात्री के बीच कभी रतिक्रिया हुई है? (intercourse by astronauts in zero gravity शून्य गुरुत्वाकर्षण में अंतरिक्ष यात्री द्वारा संभोग
*********************************




उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये.

 दर्शन बवेजा

उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर नहीं है क्यूंकि अभी तक इस क्रिया का कोई उल्लेख नहीं मिलता है भार हीनता की स्तिथि मे रतिक्रिया करने के लिए एक विशेष प्रकार की बैल्ट की जरूरत होगी. नासा का यह मानना है कि मंगल ग्रह की २-३ बरस की लंबी यात्रा के दौरान अंतरिक्षयात्रियों पर यह रतिक्रिया सम्बन्धी प्रयोग अवश्य किये जायेंगे .
देखें यह विडियो    
राज भाटिय़ा ,आशीष श्रीवास्तव जी का जवाब सही है धन्यवाद  अन्तर सोहिल ePanditजी का भी बहुत धन्यवाद  
व फेस बुक मित्रों का जवाब देने के लिए शुक्रिया.
 

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा  

5 comments:

राज भाटिय़ा said...

हमारी जानकारी मे तो नही हुयी, क्या बलातकारी वहां भी पहुच गये?

Ashish Shrivastava said...

नहीं!

अन्तर सोहिल said...

अंतरिक्ष में तो पता नहीं ऐसा हुआ है और संभव है या नहीं लेकिन जेट विमान में ऐसा होने की खबर जरुर पढी थी।

प्रणाम

ePandit said...

रिकॉर्ड बुक में "विश्व में पहले" वालों में नाम दर्ज कराने का इरादा है क्या मास्टर जी?

Darshan Lal Baweja said...

अब हमे कौन भेज रहा है अंतरिक्ष मे :)