मंगलवार, 12 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-१४ question no.14

आज का प्रश्न-१४ question no.14



********************************

Qus.no.14 :- समुन्द्र की गहराई आज भी एक परम्परागत/प्राचीन  इकाई Unit मे मापी जाती है वो यूनिट क्या है ?   
  
*********************************
उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
दर्शन बवेजा 
उत्तर : समुन्द्र की गहराई आज भी एक परम्परागत/प्राचीन  इकाई Unit मे मापी जाती है वो यूनिट  फैथोम Fathom है.
1 fathom = 1.8288 meters और 6 फीट,एक नॉटिकल मील का एक हजारवां हिस्सा भी है.   
इस प्रश्न का जवाब फेसबुक पर भी दिया गया 
Girijesh Rao ‎जी ने कहा  6 फीट न कि 1.8 मीटर। दोनों में थोड़ा अंतर है। 1.8288 मीटर। ऐसे ही खयाल आया कि फैथोम कहीं मनुष्य़ की ऊँचाई का ही यूनिट तो नहीं? डूबने के लिहाज से गहराई को आदमी की ऊँचाई के यूनिट में मापा जाता होगा।
Udan Tashtarishree samir lal ji ,श्री राज भाटिय़ा,श्री प्रकाश गोविन्द जी भी सही जवाब दिया.
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,फेसबुक के साथियों  का भी तहे दिल से धन्यवाद  
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा  
  

4 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

A Fathom

राज भाटिय़ा ने कहा…

Fathometer ......

अंकित कुमार पाण्डेय ने कहा…

नाटिकल मील

प्रकाश गोविंद ने कहा…

A Fathom
1 fathom = 1.8288 meters
-
-
समीर जी और राज जी फर्स्ट डिवीजन में पास
चलिए मेरी गांधी डिवीजन तो आई :)