बुधवार, 13 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-१५ question no.15

आज का प्रश्न-१५ question no.15

********************************

Qus.no.15 :- वर्ष 2010 मे दो महान महिला विश्व हस्तियों की जन्मशती मनाई गयी दोनों को नोबल पुरूस्कार मिला है दोनों ने अपने जन्म के बाद अपनी जन्मभूमि को छोड़ दिया और दूसरे देशों मे जा कर अपने विलक्षण कार्यों से खूब नाम कमाया इनमे से एक है मदर टेरेसा तो दूसरी महिला कौन हैं ? 
  
*********************************


उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
दर्शन बवेजा 
उत्तर : वो महिला थी डोरोथी मेरी क्रोफुट हान्जकिन .वो इजिप्ट देश  में पैदा हुई परन्तु बचपन मे ही ब्रिटेन में जाकर बस गयी 
और काम किया  उनका जन्मशती 2010 में मनाई गयी. इन्हें रसायन मे नोबल प्रुस्कार मिला.
इन्होने एक्सरे क्रिस्ट्लोग्राफी  की मदद से इंसुलिन,विटामिन बी-१२ आदि  अति महत्वपूर्ण अणुओं की जटिल संरचनाओं का ज्ञान सुलझा कर विश्वकल्याण के द्वार खोल दिए. 
रविन्द्र पाण्डेय जी का जवाब सही है 

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,फेसबुक के साथियों  का भी तहे दिल से धन्यवाद  
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा   

4 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

स्वर्ग में किसको जाने को मिलेगा ब्राह्मण, डॉक्टर या आईटी (IT) पेशेवर को... [Who will get entry in Swarg..]
स्वर्ग के द्वार पर तीन लोग खड़े थे।
भगवान
- सिर्फ़ एक ही अंदर जा सकता है।
पहला
- मैं ब्राह्मण हूँ, सारी उम्र आपकी सेवा की है। स्वर्ग पर मेरा हक है।
दूसरा
- मैं डॉक्टर हूँ, सारी उम्र लोगों की सेवा की है। स्वर्ग पर मेरा हक है।
तीसरा
- मैंने आईटी (IT) में नौकरी की है|
भगवान
- बस.. आगे कुछ मत बोल.. रुलायेगा क्या पगले ? अंदर आजा... तेरे फ़ोर्वर्डेड मेल्स, फ़ोलो-अप्स, बेंच पर २ साल, नाईटशिफ़्टस, प्रोजेक्ट मैनेजर से पंगा, सीटीसी (CTC) से ज्यादा डिडक्शन्स, पिकअप ड्रॉप का लफ़ड़ा, लड़की ना मिलने की फ़्रस्ट्रेशन, क्लाईंट मीटिंग्स, डिलिवरी डेट्स, वीकेंड्स में काम, कम उम्र में बालों का झड़ना - सफ़ेद होना, मोटापे का प्रोब्लम, मेरे को सेन्टी कर दिया यार। आजा जल्दी अंदर आजा।

बेनामी ने कहा…

Svetlana Gannushkina

रविन्द्र पाण्डेय ने कहा…

आज के सवाल 15 का सही जबाबा है Dorothy Hodgkin वो काहिरा मिस्र में पैदा हुई U K में जाकर काम किया उनका जन्मशती 2010 में मनाया गया।

बेनामी ने कहा…

Arvind A. Soni
Dear All (Profile Visitor's),
So far I understood in my whole life, no one is active in social or educational sector without counting there own benefits but this man (Shri Darshan Baweja) is really impressing me always from his sense of knowledge and dedication to educate our society & new generations. From my bottom of heart I really salute him the way he is going on, GOD will increase his name & fame too... he is honest & lovable person.
-------- I'd like to request everybodies attention from all over the GLOBE, to visit his Blog/Profile at least once to understand his contribution to our NATION. --------

---AASoni
Sr. Petroleum Engineer,
Doha-Qatar