मंगलवार, 16 अक्तूबर 2012

आज का प्रश्न-400 question no-400

आज का प्रश्न-400 question no-400
 इस ब्लॉग का 400 वां प्रश्न धमाके दार होना चाहिए और इस पर पुरस्कार भी होना चाहिए. चलो गावं  वालों की खास मांग पर घोषित है इनामी प्रश्न, तो बंधु इनाम क्या है, वो रहस्य है, बंधु प्रश्न जटिल है?  
प्रश्न-400 :    

एक दो मंजिले भवन की उपर की मंजिल पर बने कमरे में एक विद्युत बल्ब लगा है और उस को प्रज्वलित करने वाला स्विच नीचे वाले कमरे में हैं 
नीचे वाले कमरे में बोर्ड पर तीन स्विच लगे हैं जिनमें से एक स्विच उस बल्ब के लिए है आप कैसे पता लगायेंगें कि कौन सा स्विच उपर वाले कमरे के बल्ब के लिए हैं?

शर्तें आप स्विच वाले कमरे में केवल एक बार ही जा सकते हैं, जब आप स्विच वाले कमरे में हैं तब आपको उपर वाले कमरे का बल्ब व उसकी रौशनी नहीं दिखाई दे सकती, एक बार स्विच वाले कमरे में जाने के बाद आप कितनी ही बार स्विचों को ऑन ऑफ करके देख सकते हैं बताइये आप कैसे घोषणा करेंगे कि कौन सा स्विच उपर वाले कमरे के बल्ब का है

बज गयी क्या दिमाग की घंटी??
फेसबुक  पर प्रतीक शर्मा जी का व यहां ब्लॉग पर आशीष श्रीवास्तव जी का उत्तर सबसे पहले मिला .....आपका दोनों का धन्यवाद

कुछ  और हमारे मित्र जवाब देना चाहते थे परन्तु मेरी गलती से जवाब देते देते रुक गए उन से माफी मांगी जाती है

आपको पुरस्कार स्वरूप एक एक पुस्तक भेंट की जाती है कृपया सहर्ष स्वीकार करें

प्रतीक  शर्मा जी को भेंट की जाने वाली पुस्तक 

आशीष श्रीवास्तव जी को भेंट की जाने वाली पुस्तक जार्ज गेमों की मशहूर अंगरेजी पुस्तक का हिंदी अनुवाद इस प्रसिद्ध पुस्तक का नाम है वन टू थ्री .....इनफिनिटी (1,2,3...infinity)
1947 में जॉर्ज गैमोव ने 1947 में तथ्य और विज्ञान की अटकलों और संख्याओं और ब्रहमांड के साथ उसके रिश्तों पर लिखी गयी है इस पुस्तक की यह खासियत है कि यह विज्ञान की बहुत सी अवध
ारणाओं की व्याख्या करती है और यह एक स्कूली बच्चे,वयस्क और समझदार आम आदमी यानी जनसाधारण की आसानी से समझ में आ सकने वाली पुस्तक है जार्ज गैमोव ने इस पुस्तक में आसान और विनोदी लेखन शैली का परिचय दिया है
जार्ज गैमोव ने यह पुस्तक अपने बेटे इगोर गैमोव के लिए समर्पित की है
जार्ज गैमोव एक सफल वैज्ञानिक के साथ एक अच्छे इंसान भी थे। उन्होने रासायनिक तत्वो के निर्माण पर एक शोध पत्र लिखा था जिसका नाम था Alpher-Bethe-Gamow theory, इस शोध पत्र का नाम ग्रीक अक्षरो अल्फा बीटा गामा पर रखने के लिये उन्होने अपने सहयोगी Bethe का नाम उनकी जानकारी के बिना ही जोड़ा गया , जबकि Bethe का इस शोधपत्र मे कोई योगदान नही था। अलबत्ता अल्फेर उनके सहयोगी थे।
जार्ज गैमोव बिंग बैंग थ्योरी के सबसे बड़े आलोचक थे, "बिग बैंग" "The Big Bang" नाम उन्होने इस सिद्धांत का मजाक बनाते हुये दिया था। यह बात और है कि "बिंग बैंग थ्योरी" को प्रमाणित करने मे सबसे महत्वपूर्ण योगदान करनेवालो की सूची मे जार्ज गैमाव का नाम शीर्ष के वैज्ञानिको मे ही है।
जनसाधारण मे विज्ञान को लोकप्रिय बनाने मे जार्ज का नाम कार्ल सागन जैसे महान वैज्ञानिको से भी पहले आयेगा।
 


आप दोनों को पुरस्कार की बहुत बहुत बधाइयां
नोट: आशीष श्रीवास्तव जी का पता नहीं है मेरे पास कृपया मेल करें जी 


    

2 टिप्‍पणियां:

Ashish Shrivastava ने कहा…

स्विच नंबर १ को दबायें और ५ मिनिट बाद बंद कर दें। उसके बाद स्विच २ को दबाये ।
अब दूसरी मंजील पर जायें और बल्ब देंखे।
१. यदि बल्ब जल रहा है तो स्विच नंबर २ उसका है।
२. यदि बल्ब जल नही रहा है तो बल्ब को छूकर देंखे। यदि बल्ब गर्म है तब स्विच १ उस बल्ब का है।
२. यदि बल्ब जल नही रहा है और ठंडा है तब स्विच ३ उस बल्ब का है।

Aaryan Super Knowledge ने कहा…

आपने सही जवाब दिया Aashis srivastav ji यही जबाव होना चाहिए।