यथा शिखा मयूराणां, नागानां मणयो यथा । तद् वेदांगशास्त्राणां, गणितं मूर्ध्नि वर्तते॥ —वेदांग ज्योतिष(जैसे मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, वैसे ही सभी वेदांग और शास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है।)
प्रश्न-396 : एक घरेलू बिल्ली अपने मालिक के घर आने के पांचवे दिन तक 100 बिस्किट खाती है जबकि वह रोज पिछले दिन खाये गए बिस्किटो की संख्या से 6 बिस्किट अधिक खाती है तो बताओ कि बिल्ली ने आगमन के पहले दिन कितने बिस्किट खाए होंगे ?
1 टिप्पणी:
8
एक टिप्पणी भेजें