आज का प्रश्न-302 question no-302
प्रश्न-302: पेट्रोलियम की खोज किस ने की थी?
उत्तर: पेट्रोलियम की खोज का क्षेय को जाता है पेट्रोलियम या भूतैल एक अत्यधिक उपयोगी पदार्थ हैं,आज से 4000 वर्ष पूर्व बेबीलोन में एक कर्मचारी एस्फाल्ट जो की निर्माण विभाग से था ने खुदाई के दौरान नदी तट पर काले रंग के इस गाढे द्रव को प्रचुर मात्रा में पाया । तब इसका ओषधीय व जलाने के लिए उपयोग किया गया। अब इसका उपयोग देनिक जीवन में बहुत अधिक होता हैं।सर्वप्रथम पेट्रोलियम को ड्रिल कर के निकालने का क्ष्रेय अमेरिकन एडविन डार्क को जाता है पेट्रोलियम वास्तव में
हाईड्रोकार्बनों का मिश्रण होता है । इसका निर्माण भी कोयले की तरह
वनस्पतियों के पृथ्वी के नीचे दबने तथा कालांतर में उनके उपर उच्च दाब तथा
ताप के आपतन के कारण हुआ । प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले पेट्रोलियम को
अपरिष्कृत तेल (Crude Oil) कहते हैं जो काले रंग का गाढ़ा द्रव होता है ।
इसके प्रभाजी आसवन (फ्रैक्शनल डिस्टिलेशन) से केरोसिन, पेट्रोल, डीज़ल, प्राकृतिक गैस, वेसलीन, ल्यूब्रिकेंट तेल इत्यादि प्राप्त होते हैं।
आंतरिक दहन इंजन के आविष्कार से पहले तक पेट्रोलियम का कोई खास उपयोग नहीं था परन्तु इसके बाद तो यह एक पूरी शताब्दी तक युद्ध का कारण तक बना।
फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति:
सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर
1 टिप्पणी:
ये तो पता नहीं जी पर इस बेचारे को क्या पता रहा होगा कि इसकी खोज के पीछे इत्ते लोग दुःखी होंगे।
एक टिप्पणी भेजें