रविवार, 25 मार्च 2012

आज का प्रश्न-244 question no-244

आज का प्रश्न-244 question no-244
प्रश्न-244: 'मेरा एक दोस्त बजाज चेतक स्कूटर को स्टैंड पर लगा कर और उसका तेल बंद (Petrol switch off) करके उसे किक से स्टार्ट करता है, हाफ किक स्टार्ट करके हाथघड़ी में टाइम नोट करने लगता है, तभी मैंने पूछा वो यह क्या कर रहा है, तो वह कहता है वो स्कूटर की एवरेज चैक कर रहा है जब स्कूटर बंद होगा तब तक का टाइम नोट करेगा'  
अब प्रश्न यह है कि वो किस गणना द्वारा या कैसे स्कूटर की प्रति लीटर चली गयी दूरी ज्ञात कर सकता है?
 (वास्तविक जीवन का प्रश्न) 
उत्तर: ऐसी कोई विधि नहीं है जब तक स्कूटर गेयर में नहीं डाले और सड़क पर चलायें नहीं तब तक प्रति लीटर किलोमीटर कैसे ज्ञात हो सकते हैं 
 जी यह प्रश्न मूर्खता पूर्ण है कोई शक नहीं दोस्त भी नादाँ है परन्तु गणित में भी हास्य है केवल नीरसता ही नहीं है इसलिए आज यह प्रश्न डाला .... 
परन्तु याद रहे कि इस प्रकार हिट एंड ट्राई से कभी कभी कोई इजाद भी हो जाती है उस की शुरुवात वैज्ञानिक थी परन्तु सैद्धान्तिक रूप से काम की कमी थी 
इसी तरह हर बच्चे को खुली कोशिशों के लिए छोड़ देना चाहिए ...पहले से ही बता देने से उस की ट्राई करने की आदत छूट जाती है जो की हम में प्राकृतिक रूप से होती है 

फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा    


कोई टिप्पणी नहीं: