आज का प्रश्न-165 से 178 question no-165 to 178
प्रश्न-165 : एक रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण दे जो कि दैनिक जीवन में देखने को मिलता है?
उत्तर : हमारे शरीर में भोजन का पाचन.
प्रश्न-166 : सर्वाधिक आयनन विभव वाली गैस कौनसी है?
उत्तर : हीलियम गैस.
उत्तर : हीलियम गैस.
प्रश्न-167 : एक प्रबल विद्युत अपघट्य कौनसा है ?
उत्तर : NaOH.
प्रश्न-168 : जब ईंट को पानी में डालते हैं तो बुलबुले क्यों उठते हैं?
उत्तर : क्यूंकि ईंट में छोटे छोटे छिद्र होते है उन छिद्रों में वायु होती है जब ईंट को पानी में डुबोते हैं तो वह वायु पानी भर जाने के कारण छिद्रों से बाहर आ जाती है.
उत्तर : क्यूंकि ईंट में छोटे छोटे छिद्र होते है उन छिद्रों में वायु होती है जब ईंट को पानी में डुबोते हैं तो वह वायु पानी भर जाने के कारण छिद्रों से बाहर आ जाती है.
प्रश्न-169 : एक व्यक्ति को 104 डिग्री F का बुखार है। उसके शरीर का तापमान डिग्री सेल्सियस में कितना होगा?
उत्तर : 40 डिग्री सेल्सियस.
प्रश्न-170 : जब प्रकाश हवा से 1.5 अपवर्तनांक वाले काँच में प्रवेश करता है तो उसकी चाल कितनी हो जाती ?
उत्तर : 200000 किलोमीटर/सेकण्ड.
प्रश्न-171 : कीटाभक्षी पादप कौनसा है?
उत्तर : कलश पादप,ड्रोसेरा.
प्रश्न-172 : Rh-कारक का संबंध शरीर में किस से होता है ?
उत्तर : रक्त से.
प्रश्न-173 : टेलीविजन के रिमोट कंट्रोल में प्रयुक्त तरंगे कौनसी होती हैं ?
उत्तर : अवरक्त किरणे.
उत्तर : अवरक्त किरणे.
प्रश्न-174 : किस प्रकार की तरंगों का संचरण निर्वात में नहीं हो सकता है?
उत्तर : ध्वनी तरंगें निर्वात में आगे नहीं बढ़ सकती,पदार्थ (ठोस, द्रव या गैस)जैसा माध्यम चाहिए.
प्रश्न-175 : क्या विषाणु अकोशिकीय है?
उत्तर : जी हाँ अकोशिकीय है.
प्रश्न-176 :चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक क्या है ?
उत्तर : वेबर प्रति मीटर.
उत्तर : वेबर प्रति मीटर.
प्रश्न-177 :ग्रेफाइट को मशीनों में किस लिए प्रयुक्त किया जाता है?
उत्तर : बतौर स्नेहक प्रयोग किया जाता है यानी लुब्रिकेंट,घर्षण कम करने के लिए.
6 टिप्पणियां:
१६५-दूध से दही का बनना
१७१-पिचर प्लांट |
आशा
169:=40 degree c
173:-इलेक्ट्रो मेगनेटिक तरंगें
प्रश्न १७०:२लाख किलोमीटर प्रति सेकिंड हो जायेगी प्रकाश की चाल घटकर कांच में से गुजरने की बाद .
प्रश्न १७४ :ध्वनी तरंगें निर्वात में आगे नहीं बढ़ सकती .पदार्थ (ठोस, द्रव या गैस )जैसा माध्यम चाहिए .
१७५-विषाणु अकोशके नहीं होते
आशा
१७६-चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक वेवर है |
आशा
एक टिप्पणी भेजें