शनिवार, 26 नवंबर 2011

आज का प्रश्न-149 question no-149

आज का प्रश्न-149 question no-149
प्रश्न-149 : पक्षियों के अंडो के खोल किस रसायन के कारण कमजोर हो कर समय से पहले टूट जाते हैं ? 
उत्तर : एक रसायन है डी.डी.टी. D.D.T.
यह कीटनाशक के रूप में प्रयोग किया जाता है इस रसायन की पक्षियों में मात्रा बढ़ जाने से उन का कैल्शियम-मेटाबोलिजम गड़बड़ा जाता है जिस कारण इनके अंडे समय से पहले ही टूटने लगते हैं और उन में चूजे परिपक्व नहीं हो पाते हैं और मर जाते हैं या मरे हुए ही पैदा होते हैं इसी कारण कुछ खास अपमार्जक पक्षियों की संख्या में कमी हो रही है।
आशा जी का धन्यवाद
फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा  

1 टिप्पणी:

Asha Lata Saxena ने कहा…

अंडे के ऊपर का कवर केल्शियम का बना होता है |जब उसे एसिटिक एसिड में रख् देते हैं तो वह घुलने लगता है |यही कारण है की छोटे से मुंह की बोतल में पूरा अंडा आ जाता है |
आशा