रविवार, 9 अक्तूबर 2011

आज का प्रश्न-१०२ question no.102

आज का प्रश्न-१०२  question no.102
http://science.nasa.gov


Qus.no102 :पृथ्वी पर यदि किसी खुले बर्तन मे बर्फ Ice को गर्म किया जाए तो बर्फ पानी मे बदल जाती है यदि बर्फ को चंद्रमा की सतह पर जाकर गर्म करें तो क्या होगा ?


उत्तर : यदि बर्फ ice को चंद्रमा की सतह पर जाकर गर्म करें तो वह सीघी वाष्प मे बदल जाती है। चंद्रमा की सतह पर वायुदाब पारे के  0.1 cm से भी कम है इसलिये वहाँ पर पानी का क्वथनांक शून्य डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है। इसलिए बर्फ को गर्म करने पर वह पानी न बनकर सीधे भाप में बदल जायेगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पानी का वाष्पीकरण बिन्दु भी कम हो जाएगा। 


आशीष श्रीवास्तव जी का बहुत शुक्रिया 
फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा          

1 टिप्पणी:

Ashish Shrivastava ने कहा…

चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है, इसलिए बर्फ को गर्म करने पर वह पानी न बनकर सीधे भाप में बदल जायेगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पानी का बाश्पीकरण बिन्दु भी कम हो जाएगा!

तुक्का लगा रहा हूँ, पक्का नहीं है.