रविवार, 16 अक्टूबर 2011

आज का प्रश्न-109 question no-109

आज का प्रश्न-109 question no-109
Qus.no109 : हम सांस लेने में कौनसी गैस अदंर ले जाते हैं ?
उत्तर : मुख्यत: नायट्रोजन और आक्सीजन का मिश्रण। अन्य गैसें भी होती है लेकिन कम! यह अनुपात वायुमंडल के गैस अनुपात ही होता है। हम शुद्ध आक्सीजन से श्वास नही ले सकते है,शुद्ध आक्सीजन बहुत से जीवों के लिए जहर का भी कार्य करती है।

आशीष श्रीवास्तव जी,ePandit जी का व फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा  

3 टिप्‍पणियां:

Ashish Shrivastava ने कहा…

मुख्यत: नायट्रोजन और आक्सीजन का मिश्रण। अन्य गैसें भी होती है लेकिन कम! यह अनुपात वायुमंडल के गैस अनुपात ही होता है।

हम शुद्ध आक्सीजन से श्वास नही ले सकते है,शुद्ध आक्सीजन बहुत से जीवों के लिए जहर का भी कार्य करती है।

ePandit ने कहा…

मेरे ख्याल से अन्दर तो वायुमंडल में मौजूद सभी गैसें ले जाते होंगे लेकिन फेफड़े केवल ऑक्सीजन को ही छानकर आगे भेजते होंगे।

Asha Lata Saxena ने कहा…

वायु में उपस्थित सभी गैस नाक के जरिये फेंप्दों में जाती है और वहा ऑक्सीजन अवशोषित कर ली जाती है जो शरीर के काम आती है और बची गैस नाक से ही बाहर निकाल दी जाती है |यह क्रिया श्वसन कहलाती है |
आशा