Monday, September 12, 2011

आज का प्रश्न-७६ question no.76

आज का प्रश्न-७६ question no.76


**********************************
Qus.no 76 : कौनसा खाध्य पदार्थ है जो दीर्घ काल तक खराब नहीं होता है या कहें तो कभी खराब नहीं होता वो भी बिना किसी प्रसंस्करण के ?  
**********************************
उत्तर: जी हाँ यह शहद ही है शहद ऐसा खाद्य पदार्थ है जो बहुत लम्बे समय तक खराब नही होता है.
राज जी,आशीष जी ,अंतर सोहिल जी ,आशा जी और फेसबुक पर संजय शर्मा जी व दर्शन लाल जी का शुक्रिया.
फेसबुक साथियों  का धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा           

4 comments:

राज भाटिय़ा said...

शराब कभी खराब नही होती, कितने ही साल पडी रहे, बल्कि ओर अच्छी होती जाती हे.
शहद कभी खराब नही होता, बेशर्ते वो असली हो.
सीरका कभी खराब नही होता, यह सब खाध्य पदार्थ ही तो माने जाते हे.

Ashish Shrivastava said...

वह खाद्य पदार्थ इकलौता खाद्य पदार्थ है जो होता तो जानवरो का लेकिन इंसान भी खाता है।

अन्तर सोहिल said...

शहद ऐसा खाद्य पदार्थ है जो बहुत लम्बे समय तक खराब नही होता है।

प्रणाम

Asha Lata Saxena said...

नमक और शक्कर कभी खराब नहीं होते |
आशा