शनिवार, 10 सितंबर 2011

आज का प्रश्न-७४ question no.74

आज का प्रश्न-७४  question no.74

**********************************
Qus.no 74 : प्लास्टर-ऑफ-पेरिस plaster of paris का पेरिस से क्या लेना देना मतलब सम्बन्ध है ? 
**********************************
उत्तर : प्लास्टर-ऑफ-पेरिस का नाम पेरिस से इसलिए जुड़ा कि पेरिस के मोंटमार्त्रो पहाड़ियों में जिप्सम के बड़े भंडार पाये गए थे जिन्हें इस्तेमाल कर यह प्लास्टर तैयार किया गया था।

बहुउपयोगी प्लास्टर-ऑफ-पेरिस दरअसल कैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रेट रसायन है। इसे जिप्सम को 100 डिग्री सेल्सियस के करीब नियंत्रित ताप पर गर्म करके प्राप्त कर लिया जाता है। जिप्सम है कैल्शियम सल्फेट डाइहाइड्रेट जोकि गर्म होने पर अपना 75 % पानी खोकर प्लास्टर-ऑफ-पेरिस में बदल जाता है. 
सही उत्तर दिया है  रूचि जी ने और Science Activities - विज्ञान गतिविधियाँ पर Dinkar Sharma जी ने आप दोनों का धन्यवाद.
प्रकाश गोविन्द जी व बेनामी जी का भी शुक्रिया 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा       

4 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

प्रश्न 1: भारत के प्रथम अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा के संग-संग एक और भारतीय ने भी रूस में अनुसंधानीय-अंतरिक्ष प्रवास का पूरा प्रशिक्षण प्राप्त किया था। क्या आप इस दूसरे भारतीय का नाम बता सकते हैं?

Darshan Lal Baweja ने कहा…

जी हाँ
बैकअप के लिए थे रवीश मल्होत्रा जी

ruchi ने कहा…

pop ko gysum se bnaya jata hai or ye gysum peris me paya jata hai isliye ise plaster of paris kha jata hai

प्रकाश गोविंद ने कहा…

दिलचस्प सवाल है
-
-
दर्शन सर जी कोई आपकी भी परीक्षा ले रहा है :)
-
-
वैसे बेनामी महोदय का स्वागत करना चाहिए ..वो अपने नाम के साथ भी प्रश्न पूछ सकते हैं ....मैं समझता हूँ इसमें कोई हर्ज नहीं ...क्यूँ सर जी ?