रविवार, 21 अगस्त 2011

आज का प्रश्न-५४ question no.54

आज का प्रश्न-५४  question no.54
**********************************
Qus.no 54 : चीटियों की चटनी हमारे  देश के किस प्रांत मे शौंक से खायी जाती है जी हाँ ? 
ant stings चीटियों के डंक या काटने bites मे कौन सा अम्ल acid इंजेक्ट होता है ?
मुझे जब कोई एक दो चीटी काट जाए तो मै खुश क्यूँ होता हूँ ?    

**********************************
उत्तर : छतीसगढ़ राज्य मे खायी जाती है   चीटियों की चटनी 
चीटियों के डंक या काटने bites मे फोर्मिक अम्ल formic  acid  इंजेक्ट होता है ?
मुझे जब कोई एक दो चीटी काट जाए तो मै खुश क्यूँ होता हूँ मुफ्त मे फोर्मिक अम्ल मिल रहा है जिस 
का कम मात्रा मे मेरे शरीर को लाभ है बशर्ते काटने वाली जगह पर कोई संक्रमण ना हो. आइन्स्टाइन की मृत्यु के बाद जब उन के दिमाग का महीन विश्लेषण किया गया तो उस मे फार्मिक आमल की मात्रा बहुत अधिक पायी गई क्या फार्मिक अम्ल दिमाग को तेज करता है कोई नहीं जानता  

इस प्रश्न पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली निम्न का तो सही जवाब देने के लिए धन्यवाद 
(Saurabh Chhabra formic acid,Lalit Sharma छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र में माटरा चीटियों की चटनी खाई जाती है.Girijesh Rao एक दो के काटने से शरीर मे एंटीबॉडी बनते होंगे जिससे भविष्य के लिये प्रतिरोध विकसित हो जाता होगा, आशा जी,Vishal J Sawant)
ePandit जी ,Jaideep Purohit, जी का भी धन्यवाद 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा   

5 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

"मैं अन्ना हूँ" नारा लिखा हुआ टोपी पहने लोग आजकल दिल्ली में घूमते हुए मिल जायेंगे.....क्या ये सच में अन्ना जी का समर्थन कर रहे है....या लोगो को टोपी पहना रहे है.....कितनो ने अन्ना जी के आदर्शों को अपनाया है.....सरेआम यातायात नियमों का उलंघन कर रहे है...एक मोटरसाईकिल पर 4 लोग और कहते है "मैं अन्ना हूँ"............तिरंगा को हाथ में लिए घूम रहे है जो ज़मीन को छूती हुई दिखती है...और कहते है "मैं अन्ना हूँ"....सरेआम सड़क पर गाली-गलौज कर रहे है और कहते है "मैं अन्ना हूँ".......
लानत है ऐसे लोगो पर जो खुद को अन्ना कहते है....
और हाँ रामलीला मैदान आजकल एक पर्यटक स्थल और प्रेमीजोड़ो के लिए आदर्श जगह बन गया है....इस देशभक्ति में मौसम में कौन से अभिभावक नही चाहेंगे की उनका बच्चा....अन्ना जी का दर्शन कर....भले ही वो प्रेमी जोड़ा बन कर घूमे......और हाथो में लेकर तिरंगा का अपमान करता रहे...........................

Asha Lata Saxena ने कहा…

फार्मिक एसिड |
आशा

ePandit ने कहा…

हम भी खुश होकर हाथ खड़े करने वाले थे कि मास्साब हमें आता है, पर क्या देखते हैं कि आशा जी ने पहले ही जवाब दे दिया है।

Darshan Lal Baweja ने कहा…

फेस बुक पर प्राप्त जवाब
Saurabh Chhabra formic acid
Lalit Sharma छत्तीसगढ के बस्तर क्षेत्र में माटरा चीटियों की चटनी खाई जाती है। कहो तो भेज दुं "_
Girijesh Rao एक दो के काटने से शरीर मे एंटीबॉडी बनते होंगे जिससे भविष्य के लिये प्रतिरोध विकसित हो जाता होगा (अनुमान लगा रहा हूँ) \
Jaideep Purohit chatni to nagaland ,asam etc. mein khayi jati hai.....baki pta nahi...
Vishal J Sawant Ant inject formic acid.
Vishal J Sawant In Greek red ants r also called as forma.

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" ने कहा…

chintion kee chatni hamare yahan (Orissa) ke adivasi bhi khate hain ... !