शनिवार, 20 अगस्त 2011

आज का प्रश्न-५३ question no.53


आज का प्रश्न-५३  question no.53

**********************************

Qus.no 53 :आज कठिन प्रश्न है मानव रक्त मे बहने वाली एक कोशिका से पता लगाया जा सकता है कि जिस व्यक्ति का यह खून है उस की उम्र कितनी है इसका प्रयोग कर के घटना स्थल से मिले खून से संदिग्ध की आयु का पता लगाया जा सकता है तो वह कोशिका कौन सी है जो रक्त मे होती है ?

**********************************
उत्तर :   वह कोशिका जो रक्त मे होती है का नाम है टी-सेल T Cells
नीदरलैंड के वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि किसी अपराध की जगह से मिले संदिग्ध के खून से उस की आयु का पता लगाया जा सकता है अभी तक कोई ऐसी तकनीक उपलब्ध नहीं थी जिस से संदिग्ध की उम्र का पता लगाया जा सकता हो . इस तकनीक से अनुमानित उम्र का ही पता लगाया जा सकता है.

राज भाटिया जी का धन्यवाद व  स्वागत है जी 
फेस बुक मित्रों  का जवाब देने के लिए शुक्रिया.

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा   



2 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

अजी हमे तो कल के जबाब का धन्यवाद देना भुल ही गये? पहले धन्यवाद दो फ़िर जबाब देगे:)

Darshan Lal Baweja ने कहा…

माफ़ी जी माफ़ी