आज का प्रश्न-५१ question no.51
**********************************
**********************************
Qus.no 51 : क्या मनुष्य के आंसू एंटीबेक्टीरियल होते हैं ?
**********************************
उत्तर : जी हाँ मनुष्य के आंसू एंटीबेक्टीरियल होते हैं हमारी आँख को शूक्ष्म जीवों से बचाने के लिए कईं तरीके हैं.आंसूंओं मे लाईसोंजाईम प्रचुर मात्रा मे होता है.
आंसूंओं मे उपस्थित लाईसोंजाईम के शोध मे यह पाया गया है कि इसमें एंथ्रेक्स के सूक्ष्म जीवों से भी लड़ने की क्षमता होती है . प्रचुर मात्रा मे होता है.
लाईसोंजाईम को तो शरीर का अपना प्रतिजैविक तक कहा जाता है "the body's own antibiotic." .
तो फिर आंसू पीना तो अच्छी बात हुई ना :)
आशीष श्रीवास्तव जी बहुत बहुत धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा
1 टिप्पणी:
जी हां !
आँसू के लवण यह कार्य करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें