बुधवार, 3 अगस्त 2011

आज का प्रश्न-३६ question no.36

आज का प्रश्न-३६ question no.36



**********************************

Qus.no 36 : मच्छर किस गैस की गंध पा कर मनुष्य और पशुओं को काटने के लिए उन की तरफ आकर्षित होते हैं?  
 
********************************





उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
 दर्शन बवेजा 
उत्तर : कार्बन डाई आक्साईड CO2  
इसके अलावा रोग फैलाने वाली मादा मच्छर सांस से बाहर निकली  कार्बन डाई आक्साईड CO2  का सहारा लेते है इनके मुहँ से निकले एंटीना मे सूक्ष्म  कार्बन डाई आक्साईड CO2  ग्राही लगे होते हैं.
श्री राज भाटिया जी का शुक्रिया सबसे पहले जवाब देने के लिए 
फेस बुक मित्रों व गूगल + के भी मित्रों का जवाब देने के लिए शुक्रिया.
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा        

2 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

सिर्फ़ मादा मच्छर ही मनुष्या के पसीने की गंद पा कर काटती हे, नर मच्छर कभी नही काटते, ओर सभी के पसीने मे अंतर होता हे,

बेनामी ने कहा…

कोई प्रदूषित गैस ही होगी वरन कौन से मानव से महक उठती है हा हा