गुरुवार, 28 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-३० question no.30

आज का प्रश्न-३० question no.30

**********************************
Qus.no.30 : किस देश के झंडें मे एक जोड़ी गायें यानी दो गाय के चित्र बने हैं ?
उत्तर देने मे मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है तो फिर बताओ जल्दी से,इस देश की एक खास बात यह है कि यहाँ की प्रति व्यक्ति ओसत आयु ८३.५ वर्ष  (83.5 years) है हैं ना कमाल का देश ....  
*********************************


 उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये.


 दर्शन बवेजा
http://en.wikipedia.org/wiki/Andorra
उत्तर : इस देश का नाम है एंडोरा
यह कृषि प्रधान देश है. 
इस देश की साक्षरता दर १००% है. 
यहाँ की प्रति व्यक्ति ओसत आयु ८३.५ वर्ष  (83.5 years) है हैं ना कमाल का देश ....  
 ePandit  जी का सही जवाब देने के लिए धन्यवाद.  

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा     

6 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

झुगांडा.

ePandit ने कहा…

Andorra

राज भाटिय़ा ने कहा…

kal soch ke bataayege abhi nid aa rahi he

राज भाटिय़ा ने कहा…

मुझे लगता हे यह हेरा फ़ेरी हे, मैने कल से इस चित्र वाले झंडॆ को ढुढना शुरु किया हे, देश क्या प्रदेशो के झंडे भी ढुढे, लेकिन इस चित्र वाला झंडा नही मिला, हां ऎसी गाय युरोप मे मिलती हे, क्या झंडे पर यही चित्र हे या कोई दुसरा गाय वाला?

Darshan Lal Baweja ने कहा…

भाटिया जी नाराज़ मत होणा
लागे धोका खा गे इन गायों का :(

राज भाटिय़ा ने कहा…

अजी यह देश तो युरोप मे ही हे, ओर इस के झंडे को मैने कल देखा भी लेकिन चित्र मेल नही खा रहा था, लेकिन गाय अपने देश की लग रही थी, चलिये जीती वाजी हारनी भी चाहिये:)