मंगलवार, 19 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-२१ question no.21

आज का प्रश्न-२१  question no.21

**********************************

Qus.no.21 :- बोनसाई यानी बौने पौधे बनाने की कला का उदभव तो चीन मे हुआ था पर जापानी बौद्ध भिक्षुओं ने इस कला को अपनाया था इस को अपनाने के पीछे उन का एक मत जिस मत के कारण यह कला आज भी जापान की लोकप्रिय कला है वो क्या मत था ?
   
*********************************



उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. दर्शन बवेजा


उत्तर: जापानी बौद्ध भिक्षुओं ने इस कला को अपनाया था इस को अपनाने के पीछे उन का एक मत था वह यह मत/मानना था कि बोनसाई (बौने) पौधे से उन्हें विपरीत परिस्थितियों मे संघर्षमय जीवन जीने का बोध होता है. 
 जापानी इस हुनर मे माहिर हैं सुनामी के विनाश के बाद सहयता सामग्री लेने के लिए किसी ने भी दंगा नहीं किया और ना ही कोई ATM लूटा.
नमन इस बोध को .....
 अन्तर सोहिल जी ने इस प्रश्न को अच्छा प्रश्न बताया है उनका धन्यवाद यह आज तक का मेरा भी मनपसंद प्रश्न है.
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,बेनामी जी का भी तहे दिल से धन्यवाद
 प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा         

3 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

वो खुद भी बौने होते हैं.

अन्तर सोहिल ने कहा…

मेरे विचार से
प्रकृति के साथ सद्भाव

प्रणाम

अन्तर सोहिल ने कहा…

मानव में बढते स्वार्थ और आत्मकेन्द्रित सोच की तरफ ध्यानाकर्षण
भी हो सकता है

आज का प्रश्न बहुत पसन्द आया
प्रणाम स्वीकार करें