शुक्रवार, 8 जुलाई 2011

आज का प्रश्न-१० question no.10

आज का प्रश्न-१० question no.10 

*********************************

Qus.no.10 :- चिकित्सा के क्षेत्र मे 'पेशेंट जीरो' 'Patient Zero' शब्द से क्या अभिप्राय है ?  
*********************************

उपर बाईं तरफ हैडर के नीचे मनपसंद गीत संगीत भी कभी कभी पोस्ट किया जाता है सुने शायद आपको भी पसंद आये. 
दर्शन बवेजा 


उत्तर: जब भी किसी देश या प्रदेश मे कोई महामारी फैलती है तो डॉक्टर या वैज्ञानिक इस महामारी के उदगम स्थल की खोज मे तुरंत निकल पड़ते हैं .इसके बाद पहले पहले और सबसे पहले मरीज की खोज निकाली जाती है तांकि महामारी का पहला शिकार और महामारी के सटीक कारणों की जांच की जा सके.USA मे जब एड्स फैला तब प्रख्यात डाक्टर विलियम डेरो ने पहले मरीज़ को खोज निकाला और उस को 'पेशेंट जीरो' 'Patient Zero' का नाम दिया.
तभी से यह नामकरण सभी रोगों महामारियों मे अपनाया जाने लगा .
Udan Tashtari समीर लाल जी और Ankit.....................the real scholar जी का सही उत्तर देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद . 
       
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद,बेनामी जी का भी तहे दिल से धन्यवाद  
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा   

7 टिप्‍पणियां:

राज भाटिय़ा ने कहा…

यानि कोई प्रशानी मत रखो, मस्त रहो खुश रहो

अंकित कुमार पाण्डेय ने कहा…

किसी भी रोग का प्रथम रोगी

Udan Tashtari ने कहा…

"Patient zero" is the first patient in an epidemiological study's population sample.

अंकित कुमार पाण्डेय ने कहा…

आदर्श व्यवस्था के आकांक्षियों द्वारा सुव्यवस्था पर विचार विमर्श के लिए प्रारंभ किया गया पहला विषय आधारित मंच , हम आप के सहयोग और मार्गदर्शन के आकांक्षी हैं |
सुव्यवस्था सूत्रधार मंच
http://www.adarsh-vyavastha-shodh.com/"

शिक्षामित्र ने कहा…

जिज्ञासा के कारण नेट तो खंगालना ही पड़ा।

बेनामी ने कहा…

बवेजा जी इसका तो मतलब पता नहीं .

virendra sharma ने कहा…

Good job sir ,keep it up .