यथा शिखा मयूराणां, नागानां मणयो यथा । तद् वेदांगशास्त्राणां, गणितं मूर्ध्नि वर्तते॥ —वेदांग ज्योतिष(जैसे मोरों में शिखा और नागों में मणि का स्थान सबसे उपर है, वैसे ही सभी वेदांग और शास्त्रों मे गणित का स्थान सबसे उपर है।)
प्रश्न-403 : दो शंकु सामान आधार के हैं उनकी तिरछी ऊँचाई slant heights में 5:4 का अनुपात है तो उनके पृष्ठीय क्षेत्रफलों curved surface areas में क्या अनुपात होगा?
2 टिप्पणियां:
5:4
वही अनुपात होगा क्योंकि वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल तिर्यक ऊँचाई के समानुपाती है।
एक टिप्पणी भेजें