मंगलवार, 12 जून 2012

आज का प्रश्न-318 question no-318

आज का प्रश्न-318 question no-318 
     प्रश्न-318: जब हम रोते हैं या जोर से हँसते हैं तो हमारी आँखों से आँसू क्यों निकल आते हैं?
         उत्तर: हमारी आँखों में ऊपरी पलकों के पीछे और किनारों के पास एक विशेष प्रकार की ग्रंथियाँ (हसंदके) होती हैं, जिन्हें लेक्रिमल ग्लैंड्स अर्थात अश्रु ग्रंथियां कहते हैं। हमारे रोने अथवा हँसने के समय या अन्य किसी भावुक मौके पर ये ग्रंथियां सक्रिय हो जाती हैं तथा इनमें से लैक्रिमल नामक एक तरल पदार्थ निकलने लगता है, जिसे हम आँसू कहते हैं। कभी-कभी जब आँखों में कोई कीड़ा या धूल-मिट्टी का कण गिर जाता है, तब भी उसे आँख के बाहर निकालने के लिए ये ग्रंथियां सक्रिय हो जाती हैं और आँसू बहने लगते हैं।नेत्र गोलक के अग्र दृश्य भाग को पलकें वाइपर की तरह गीली रखतीं हैं ताकि वो भाग खुश्क ना हो सके। 
   फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद
   सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
   प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर

कोई टिप्पणी नहीं: