रविवार, 20 मई 2012

आज का प्रश्न-297 question no-297

आज का प्रश्न-297 question no-297
प्रश्न-297 : इस डाक टिकट पर किस महान वैज्ञानिक का चित्र छपा है ?
उत्तर: सर विलियम टॉमसन (लार्ड केल्विन
इनके महान युग-परिवर्तक कार्य 
सन्‌ 1876 में सर विलियम टॉमसन (लार्ड केल्विन) ने अपने शुष्क पत्रक दिक्सूचक (Dry card compass) का निर्माण किया। सन्‌ १८८२ में द्रवदिक्सूचक का निर्माण हुआ। 
जूल और लार्ड केल्विन के साथ मिलकर तापमान का परम पैमाना विकसित किया था 
इनकी एक मशहूर उक्ति है 
जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं, यदि आप उसे माप सकते हैं और संख्याओं में व्यक्त कर सकते हैं तो आप अपने विष्य के बारे में कुछ जानते हैं ; लेकिन यदि आप उसे माप नहीं सकते तो आप का ज्ञान बहुत सतही और असंतोषजनक है । — लार्ड केल्विन

आशीष श्रीवास्तव जी फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर  

1 टिप्पणी:

Ashish Shrivastava ने कहा…

दर्शन जी,

वैज्ञानिक का नाम हटाना भूल गये आप! डाक टिकिट मे लार्ड साहब का नाम स्पष्ट है!

तापमान मापन की इकाई का नाम इन्ही के सम्मान मे दिया गया है।