शनिवार, 14 अप्रैल 2012

आज का प्रश्न-263question no-263

आज का प्रश्न-263question no-263
प्रश्न-263 : चित्र में दिखाई समद्विबाहु त्रिभुज में AB = AC 
एवं  कोण BAC = 20° तब कोण EDB का मान बताओ ?
उत्तर : यह ज्यामिति की वो प्राब्लम है जिस के हल के लिए गणितज्ञों ने बहुत ही माथापच्ची की है 
यह कोई साधारण कोण आधारित समस्या नहीं है कि इसका हल निकल आये 
इसका वर्षों एक ही तरीका रहा कि डायग्राम बनाओ और कोण नाप लो 
बाद में इस के आठ हल आये जिन में से एक ज्यामिति आधारित बाकी त्रिकोणमिति और केकुलेस आधारित 
कोण EDB = 30° होगा 
अभी तक मैंने भी इसको बना कर ही कोण मापा है 
आप इस का कोई हल दे सकें तो आभारी होउंगा 
Satya Prakash जी व फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर 

कोई टिप्पणी नहीं: