Tuesday, February 7, 2012

आज का प्रश्न-198 question no-198

आज का प्रश्न-198 question no-198
प्रश्न-198 : बढ़ते क्रम मे 10 ऐसी अपुनरावृत धनात्मक पूर्ण संख्याएँ लिखो जिनका योग सातवी संख्यां का 11 गुना हो ?
प्रश्न दौबारा से :हिंट 
10 कोई भी  धनात्मक पूर्ण संख्याएँ  लिखनी है, 
बढ़ते क्रम मे, यानि पहले छोटी फिर बड़ी, 
कोई संख्या दोहरानी नहीं है, 
सभी 10 संख्याओं का योग कर लेना है,
जो योग आया है वो इन संख्याओं मे से सातवी संख्या का 11 गुना होना चाहिए.  
उत्तर कल तक स्थगित 

3 comments:

lalit vaishnav said...

Kuch hint chahiye question pura samaj me nhi aya

राज भाटिय़ा said...

मैने बहुत देर से देखा यह सवाल, इस समय दिमाग आधा सो चुका हे, इस लिये सोच नही सकता, तो जबाब कैसे दुं, लेकिन थोडी मेहनत करने पर जबाब मिल सकता हे, चलिये कल सुबह देखेगे, वैसे तब तक जबाब तो मिल जायेगा. शुभरात्रि!!!!

Ashish Shrivastava said...

दर्शन जी,

प्रश्न समझ मे नही आया!