Thursday, October 27, 2011

आज का प्रश्न-120 question no-120

आज का प्रश्न-120 question no-120
प्रश्न-120 : खच्चर Mule किस किस जीव का क्रास ब्रीड है?
उत्तर : खच्चर, एक गधे और घोड़ी के मिलन से उत्पन्न एक संकर संतान है। यह बेसर के समान है जिसका जन्म एक घोड़े और गधी के मिलन के परिणामस्वरूप होता है। घोड़ा और गधा विभिन्न प्रजाति हैं और इनमें गुणसूत्रों की संख्या भी भिन्न होती है। जहाँ गधे में 62 गुणसूत्र होते हैं वहीं घोड़ों में इनकी संख्या 64 होती है। खच्चर को आमतौर पर बोझा ढोने के काम में लाया जाता है। औद्योगीकरण से पहले खच्चर सामान को लाने ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाया करते थे। सभी नर खच्चर बंध्य होते हैं, जबकि मादा खच्चर कुछ दुर्लभ मौकों पर गर्भधारण कर सकती हैं। खच्चर का आकार इसको जन्म देने वाली घोड़ी के आकार पर निर्भर करता है।(विकी)
संकर होने के बावजूद प्रभावी  गुण घोड़ी के ही रहते हैं।
आशीष श्रीवास्तव जी,ePandit जी,Nityanand Shahi जी,आशा जी का धन्यवाद
फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद 
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा   

5 comments:

Ashish Shrivastava said...

गधा और घोड़ा

Anonymous said...

गधा और घोङे का । जिसमे नर गधा तथा मादा घोङी होती है ।

ePandit said...

गधे और घोड़े का जी। उत्तरांचल में पहाड़ों में सामान ढोने के लिये खच्चर का खूब उपयोग होता है।

आपके मूल लिखने से ईमूल (पी2पी फाइल शेयरिंग नेटवर्क हेतु एक क्लाइंट सॉफ्टवेयर) याद आ गयी। अभी तक विचार नहीं किया था मूल कौनसा जीव है, यद्यपि उसके आइकॉन पर फोटो भी बनी है।

Asha Lata Saxena said...

खच्चर घोड़े और गधे का क्रॉस ब्रीड है |पहाड़ों पर इसका उपयोग सामान एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए किया जाता है |
आशा

Anonymous said...

खच्चर, एक गधे और घोड़ी के मिलन से उत्पन्न एक संकर संतान है।