सोमवार, 10 अक्तूबर 2011

आज का प्रश्न-103 question no-103

आज का प्रश्न-103 question no-103


Qus.no103:पक्षियों को पसीना क्यूं नही आता है ?
उत्तर : पक्षी भी स्तनपायियों की तरह समतापी होते हैं परन्तु इनमे स्वेदन नही पाया जाता। इनमे तापमान नियंत्रण के अन्य साधन होते हैं। पेडो की छाया मे चले जाना,रूघिर वाहिकाओ को फैला लेना,हाँफना,वायु से भरी थैलियां।
 आशीष श्रीवास्तव जी व आशा जी का बहुत घन्यवाद
फेसबुक मित्रों का बहुत बहुत धन्यवाद 

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा 

2 टिप्‍पणियां:

Ashish Shrivastava ने कहा…

क्योंकि उनमे पसीना बनाने वाली ग्रंथी नही होती। पसीना वस्तुतः शरीर को ठंडा रखने की प्रणाली है, पक्षीयो मे यह कार्य उनके पंख भली भांति कर लेते है इसलिये उन्हे पसीना बनाने वाली ग्रंथीयों की आवश्यकता नही होती।

Asha Lata Saxena ने कहा…

वे अमीनोटेलिक नहीं होते और उनमें स्वेद ग्रंथियां नहीं होती |
इसी लिए पसीना नहीं आता |
आशा