आज का प्रश्न-९२ question no.92
कृत्रिम,प्राकृतिक या दोनों प्रकार से
उदाहरण से उत्तर को पुष्ट करें.
*********************************
उत्तर: वास्तव मे जैव विकास कभी ना समाप्त होने वाली प्रक्रिया है आज का मनुष्य प्राकृतिक जैव विकास की अपेक्षा कृत्रिम चयन अधिक कर रहा है जैसे कीटनाशको के प्रयोग से हानिकारक प्रजातियों को नष्ट करता है और संकरण से नये लक्षणों के साथ संकर प्रजातियों का उदय भी कर रहा है.
आशा जी का शुक्रिया
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा
**********************************
Qus.no92 : क्या अब भी जैव-विकास हो रहा है ?कृत्रिम,प्राकृतिक या दोनों प्रकार से
उदाहरण से उत्तर को पुष्ट करें.
*********************************
उत्तर: वास्तव मे जैव विकास कभी ना समाप्त होने वाली प्रक्रिया है आज का मनुष्य प्राकृतिक जैव विकास की अपेक्षा कृत्रिम चयन अधिक कर रहा है जैसे कीटनाशको के प्रयोग से हानिकारक प्रजातियों को नष्ट करता है और संकरण से नये लक्षणों के साथ संकर प्रजातियों का उदय भी कर रहा है.
आशा जी का शुक्रिया
नोट : सारी पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें या उपर मुखपृष्ठ पर क्लिक करें.
फेसबुक साथियों का धन्यवाद
सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
1 टिप्पणी:
जैव विकास एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है |आज के संदर्भ में इसका एक उदाहरण है :-
दो अलग अलग प्रजातियों केजीवों के सयोजन से किसी नई प्रजाति का जन्म (संकर पैदा होना )
आशा
एक टिप्पणी भेजें