रविवार, 11 सितंबर 2011

आज का प्रश्न-७५ question no.75

आज का प्रश्न-७५ question no.75


**********************************
Qus.no 75 : क्या हर रोज बार (डंडे) पर लटकने से लम्बाई बढ़ती है या नहीं  ? 
(किशोरावस्था मे लटकने का शौक सब को होता है सब जल्दी लंबा होना चाहते हैं)  
**********************************
उत्तर : किशोर अवस्था मे ही हम अपनी अधिकतम लम्बाई प्राप्त कर लेते हैं जब कोई किशोरावस्था मे प्रवेश करता है तो मानसिक, सामजिक, शारीरिक, मनोवैज्ञानिक परिवर्तन होते हैं सब जल्दी से बड़ा होना चाहते हैं इस चाह मे जिम, लटकना, खुराक शुरू कर देते हैं कसरत आदि से हार्मोनो की सक्रियता बढ़ जाती है जिस कारण परिवर्तन तेज हो जाते हैं बाकी लम्बाई (कद) का बढ़ना जींस तय करती हैं ना कि क्रासबार पर लटकना 
शिरीष जी, राज भाटिया जी का बहुत बहुत शुक्रिया.

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद
प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा     

   

2 टिप्‍पणियां:

ePandit ने कहा…

केवल लटकना काफी नहीं जी कॉम्प्लेन भी पीना पड़ता है।

बेनामी ने कहा…

Me 16 sal ka hoo aur meri lambai 5.2 he
2 sal se meri yahi lmbai he sir kya
meri Lmbai ruk gai he plz btao sir