मंगलवार, 6 सितंबर 2011

आज का प्रश्न-७० question no.70

आज का प्रश्न-७० question no.70






**********************************
Qus.no 70 :  जींस(गुणसूत्रों)  मे अकस्मात,निरुद्देश्य एवं रासायनिक परिवर्तनों को क्या कहा जाता है ?
(ऐसे अकस्मात परिवर्तन (लक्षण) जो कि वंशागत हो जाते है)       
**********************************
उत्तर : जींस(गुणसूत्रों)मे अकस्मात,निरुद्देश्य एवं रासायनिक परिवर्तनों को उत्परिवर्तन Mutation कहा जाता है अकस्मात परिवर्तन के नाम से जाना जाता है किसी जाती का वह पहला सदस्य जिस मे  उत्परिवर्तन Mutation के लक्षण प्रकट होते हैं उसे उत्परिवर्तक या न्युटेन्ट कहा जाता है  उत्परिवर्तन Mutation अनिश्चितता लिए हुए होते हैं यह परिवर्तन किसी एक अंग विशेष या एक से अधिक अंगों मे हो सकते हैं.
डार्विन और उन के कुछ पूर्व वैज्ञानिकों ने देखा था कि कुछ वनस्पतियों और जीवों मे लक्षणों मे तीव्र परिवर्तन क्रमिक विकास की देन नहीं हो सकते हैं बल्कि अचानक ही पूर्ण विकसित रूप मे प्रदर्शित हुए हैं.डार्विन ने इस को 'नवोदय प्रदर्शन'का नाम दिया था.
उत्परिवर्तन  Mutation के बारे मे सभी को पढ़ना चाहिए चाहे वो कवि हो या लेखक ....
यहाँ इस लिंक पर आप सरल भाषा मे  उत्परिवर्तन Mutation के बारे मे बेहतर जान सकते है.
इस प्रश्न का जवाब डा. Arvind Mishra जी, ana जी, Udan Tashtari जी, आशा जी ने दिया और यहाँ पधार कर इस ब्लॉग की शोभा बढ़ाई आप सब को जी बधाई.

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद

प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा                

4 टिप्‍पणियां:

Arvind Mishra ने कहा…

Mutation!

Anamikaghatak ने कहा…

utparivartan

Udan Tashtari ने कहा…

Mutation

Asha Lata Saxena ने कहा…

म्यूटेशन
आशा