रविवार, 4 सितंबर 2011

आज का प्रश्न-६८ question no.68

आज का प्रश्न-६८ question no.68
Image credit: NASA/JPL-Caltech/SwRI 






**********************************
Qus.no 68 : चित्र मे जो दो बिंदु दिखाए गए हैं वो वास्तव मे क्या है ?

(बहुत ही बेहतरीन चित्र है यह ) 
**********************************
उत्तर : इस चित्र मे बाईं तरफ हमारी पृथ्वी और दायीं तरफ छोटा चमकदार बिंदु है चंद्रमा ...
नासा जुपिटर मिशन स्पेसक्राफ्ट जूनो Juno spacecraft के द्वारा 26 अगस्त 2011 को लिया गया .अपनी तरह का यह एकमात्र चित्र है जो जुनोकेम से लिया गया है .
अपनी पृथ्वी और चंद्रमा का 9.66 मिलियन किलोमीटर की दुरी से लिया गया वो चित्र है जिस की शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
सौर ऊर्जा संचालित जूनो अंतरिक्ष यान को  केप केनवरल फ्लोरिडा के  एयर फोर्स स्टेशन से 5 अगस्त को  अपने पांच साल के बृहस्पति के मिशन के लिए यात्रा के लिए भेजा गया है.
यह फोटो लेना भी इस मिशन का एक भाग थाजिसे इस जूनो ने सफलता से पूरा किया.
जूनो के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए NASA की साईट पर यहाँ जा कर प्राप्त करें. 
आशीष श्रीवास्तव जी,अन्तर सोहिल जी का जवाब सही है बाकी ने भी आधी कोशिश की है आप का बहुत धन्यवाद 
संजय शर्मा जी ,राज भाटिया जी ,वीरुभाई जी ,आशा जी, दर्शन लाल जी फेसबुक पर का भी बहुत धन्यवाद.

सभी टिप्पणी कर्ताओं का जी धन्यवाद

प्रस्तुति: सी.वी.रमण विज्ञान क्लब यमुनानगर हरियाणा      
      

6 टिप्‍पणियां:

Asha Lata Saxena ने कहा…

ये हैं चंद्र और शुक्र |
आशा

Darshan Lal Baweja ने कहा…

नहीं आशा जी यह आधा उत्तर है बहुत ही दुर्लभ चित्र है यह ...

राज भाटिय़ा ने कहा…

ये हैं चंद्र और शनि हे जी, आज तो तुक्का चलना चाहिये, आज तक जीते नही,

Ashish Shrivastava ने कहा…

Earth and Moon
======================
Sorry for Roman Script

अन्तर सोहिल ने कहा…

चित्र दुर्लभ है तो
पृथ्वी और चन्द्र होना चाहिये
बडा बिन्दु पृथ्वी का है

प्रणाम

virendra sharma ने कहा…

Good post .